ताजा खबर

देखें VIDEO : उत्तरप्रदेश से मजदूर लेकर आए, बंधक बनाकर रखा, मारपीट
10-Jul-2025 9:02 PM
देखें VIDEO : उत्तरप्रदेश से मजदूर लेकर आए, बंधक बनाकर रखा, मारपीट

इंडोर स्टेडियम में पुलिस कर रही पूछताछ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 जुलाई। उत्तर प्रदेश के दर्जन भर से अधिक लोगों को लोगों को बंधुआ मजदूर बनाकर रखने का मामला प्रकाश में आया है। इनमें महिलाएं, और बच्चे भी हैं। बताया गया कि इन सभी को घरेलू काम के लिए लाया गया था, लेकिन खरोरा के पास मशरूम फैक्ट्री में मारपीट, बिना वेतन के काम लिया जा रहा था। फैक्ट्री से भागे इन लोगों ने एसएसपी से शिकायत की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खरोरा के पास ग्राम सिलतराई है। इस फैक्ट्री के संचालक विपिन तिवारी, विकास तिवारी, और नितेश तिवारी हैं, जो कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मछलीसार के रहवासी हैं।

उन पर आरोप है कि उन्होंने जौनपुर के आसपास के दर्जन भर से अधिक लोगों को यहां लेकर आए थे, और बिना काम के बंधक बनाकर रखा।

मार-पिटाई के बाद ये भागकर किसी तरह भाटागांव बस स्टैंड के पास पहुंचे। वहां दो व्यक्ति तूफान पांडे और मिश्रा ने उनकी मदद की पुलिस को सूचना दी। ये सभी इंडोर स्टेडियम में हैं।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के निगोहे रहवासी रवि खिलाड़ी और अन्य लोगों ने एसएसपी के नाम विपिन और विकास व नितेश तिवारी के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 


अन्य पोस्ट