ताजा खबर

समर्थकों ने थाने में की जमकर नारेबाजी
छत्तीसगढ़' संवाददाता
अंबिकापुर, 9 जुलाई। किसानों को हो रही खाद-बीज की समस्या को लेकर किसानों के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को ज्ञापन देने जा रहे पूर्व मंत्री अमरजीत भगत को आधे रास्ते में ही उनके समर्थकों के साथ पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान श्री भगत के समर्थकों ने थाने में जमकर नारेबाजी की।
सरगुजा जिला के मैनपाट में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इन दिनों भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने आए हुए हैं। किसानों की समस्याओं को लेकर सीतापुर विधानसभा के पूर्व विधायक व मंत्री अमरजीत भगत सैकड़ों किसानों के साथ मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया और उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले आई। इस दौरान श्री भगत के समर्थकों ने थाने में जमकर नारेबाजी कर रहे थे।
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब मुख्यमंत्री से किसान मिल भी नहीं सकते। क्या अब ज्ञापन देना भी अपराध है? किसानों को इस वक्त खाद की सख्त ज़रूरत है।
खेतों में बोआई शुरू हो चुकी है, लेकिन खाद उपलब्ध नहीं है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मैनपाट आये तो मैंने सोचा, कुछ प्रतिनिधियों के साथ मिलकर एक ज्ञापन ही सौंप दूँ। विरोध नहीं था।
अगर विरोध करना होता, तो मैं 5000 लोगों को लेकर आता, लेकिन हाल ये हो गया है कि अब मुख्यमंत्री से किसान मिल भी नहीं सकते। हमारी बात सुनना तो दूर, हमें रास्ते में ही पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया।
तो क्या अब किसानों की बात उठाना भी सत्ता को बर्दाश्त नहीं? क्या अब लोकतंत्र में मांग करना भी गुनाह हो गया? मैं आज भी कहता हूँ-मैं किसानों, आदिवासियों, युवाओं, महिलाओं की तरफ़ से खड़ा था, खड़ा हूँ और खड़ा रहूँगा।
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि मैं इस विषय पर लगातार प्रशासन और सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है। कई दिनों से मांगों के बावजूद किसानों को कोई ठोस राहत नहीं मिली। अब जबकि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वयं मैनपाट के दौरे पर आये हैं, वे किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलकर उन्हें सीधे ज्ञापन देने जा रहे थे, लेकिन उन्हें रास्ते में रोककर हिरासत में लेते हुए थाने ले आया गया है, थाने में काफी गहमा-गहमी की स्थिति बनी हुई है।