ताजा खबर
-इमरान क़ुरैशी
बेंगलुरु में एक युवक को कथित तौर पर किडनैप कर, उसे निर्वस्त्र कर पीटने का मामला सामने आया है. इस मामले की तुलना रेणुकास्वामी हत्याकांड से की जा रही है, जिसके अभियुक्तों में कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा का भी नाम है.
रेणुकास्वामी हत्याकांड से अलग, इस हालिया मामले में 19 साल के विष्णु (बदला हुआ नाम) 12 लोगों के समूह के हमले में बच गए. उन्होंने बेंगलुरु नॉर्थ पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज कराई है.
पूरी घटना कथित तौर पर विष्णु की एक्स-गर्लफ़्रेंड के कहने पर हुई, जो उसके फ़ोन से अपने अंतरंग वीडियो और तस्वीरें डिलीट कराना चाहती थी.
पुलिस ने क्या बताया
पुलिस के मुताबिक़, विष्णु पर हमला उनकी एक्स-गर्लफ़्रेंड के कहने पर किया गया. उसने अपनी एक क़रीबी दोस्त से कहा था कि वह नहीं चाहती कि उसके मौजूदा बॉयफ्रेंड को विष्णु के लिए गए पुराने वीडियो और तस्वीरों के बारे में पता चले.
विष्णु ने कथित तौर पर पुराने वीडियो और तस्वीरें हटाने से इनकार कर दिया था.
पुलिस के मुताबिक़, प्लान के तहत एक्स-गर्लफ़्रेंड ने विष्णु को मिलने के लिए बुलाया था. जब विष्णु उससे मिलने गया, तो कुछ लोगों ने उसे जबरन कार में बैठाया और उसका फ़ोन लेने के लिए उसके घर ले गए. बताया जा रहा है कि अभियुक्तों में एक अभियुक्त हेमंत ने विष्णु के फ़ोन से तस्वीरें और वीडियो डिलीट कर दिए हैं.
इसके बाद विष्णु को एक सुनसान जगह पर ले जाया गया, जहां उसके कपड़े उतार दिए गए और लाठी-डंडों से उस पर हमला किया गया. पुलिस ने इस मामले में किडनैपिंग, आपराधिक धमकी और जानबूझकर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया है.
पकड़े गए अभियुक्तों को ज़मानत मिली
बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर सीमांत कुमार सिंह ने बताया, "दो अभियुक्तों को छोड़कर बाक़ी सभी को गिरफ़्तार कर लिया गया है. हम अन्य दो अभियुक्तों को भी पकड़ लेंगे. फ़िलहाल अभियुक्तों को अंतरिम ज़मानत मिल गई है."
ये पूछे जाने पर कि अभियुक्तों को ज़मानत कैसे मिली, इस पर सीमांत सिंह ने कहा, "हम इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते कि उन्हें ज़मानत क्यों मिली. लेकिन हम मामले की जांच कर चार्जशीट दाख़िल करेंगे."
सभी अभियुक्त छात्र हैं, सिवाय एक अभियुक्त के, जो लैब टेक्नीशियन है. बेंगलुरु नॉर्थ के डिप्टी पुलिस कमिश्नर सैदुलु अदावथ ने बीबीसी हिंदी से कहा, "यह एक अजीब मामला है."
रेणुकास्वामी हत्याकांड
फ़ार्मेसी कंपनी में काम करने वाले रेणुकास्वामी (33) की हत्या अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा को कथित तौर पर अश्लील संदेश भेजने के कारण की गई थी. पवित्रा गौड़ा को दर्शन थुगुदीपा का क़रीबी बताया जाता है.
दर्शन कन्नड़ सिनेमा के काफ़ी चर्चित अभिनेता हैं. दर्शन, पवित्रा गौड़ा और अन्य 15 अभियुक्त फ़िलहाल ज़मानत पर हैं. (bbc.com/hindi)