ताजा खबर

मालवीय रोड में 30 दुकानों के टेबल, एक ठेले हटाए गए
08-Jul-2025 10:47 PM
मालवीय रोड में 30 दुकानों के टेबल, एक ठेले हटाए गए

रायपुर, 8 जुलाई। निगम के जोन 4 की टीम  ने मालवीय मार्ग में जयस्तम्भ चौक से सिटी कोतवाली चौक तक मार्ग के दोनों ओर मुख्य बाजार क्षेत्र में  सड़क पर कब्जा कर टेबल रखकर  व्यवसाय कर रहे लगभग 30 दुकानों पर कार्रवाई की। ये दुकान दार सड़क पर 30 टेबल लगाकर कारोबार कर रहे थे। इस कार्रवाई  से नागरिकों को बाजार मार्ग में सुगम आवाजाही  मिली।

वहीं मालवीय मार्ग में सड़क पर व्यवसाय हेतु लगाया गया एक अवैध ठेला भी हटाया ।


अन्य पोस्ट