ताजा खबर

हसदेव-तमनार में पेड़ कटाई के खिलाफ आंदोलन छेड़ेगी कांग्रेस
07-Jul-2025 8:47 PM
हसदेव-तमनार में पेड़ कटाई के खिलाफ आंदोलन छेड़ेगी कांग्रेस

पार्टी की विस्तारित बैठक में फैसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता​

रायपुर,7 जुलाई । प्रदेश कांग्रेस हसदेव-तमनार में पेड़ कटाई के खिलाफ जनांदोलन करेगी। बैठक में आगामी चार महीने का कार्यक्रम तय किया गया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रदेश कांग्रेस की दो महत्वपूर्ण बैठकें लिया। पहली बैठक वरिष्ठ नेताओं की प्रदेश पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की तथा दूसरी बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यकारणी की विस्तारित बैठक हुई।

इन बैठकों में प्रदेश कांग्रेस के कार्यों आंदोलनों की समीक्षा की गई तथा आने वाले 4 महीने में पार्टी के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय हुई। 30 सितंबर तक पार्टी के जिला, ब्लॉक, मंडल स्तर तक सभी नियुक्तियों को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया।

 

बैठक में यह कहा गया कि राज्य, और केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर षड़यंत्रपूर्वक दुर्भावनावश कांग्रेस नेताओं पर झूठे आरोप लगातार उन्हें जेल भेजा जा रहा है, इसका पूरजोर विरोध करने पर जोर दिया गया।बैठक में बस्तर के संसाधन, लौह अयस्कों एवं सरगुजा संभाग के हसदेव अरण्य तथा रायगढ़ जिले के तमनार में गरीब आदिवासियों के जल, जंगल, जमीनों पर कब्जा कर एवं जंगल कटाई कर खनिज संसाधनों के दोहन करने के लिए अपने चहेते उद्योगपतियों को दिया जा रहा है।

 राज्य सरकार द्वारा किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज उपलब्ध नहीं कराने से किसानों में आक्रोश, युक्तियुक्तकरण के तहत 10463 स्कूलों को बंद किये जाने पर चर्चा की गई।

बैठक में तमनार के वन कटाई क्षेत्र के प्रभावितों के प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिलकर वस्तुस्थिति की जानकारी दी। प्रदेश कांग्रेस इस मामले में जनआंदोलन छेड़ेगी।

बैठक में एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, एआईसीसी महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी. एस. सिंहदेव, गुरदीप सिंह सप्पल, प्रणव झा, नवीन शर्मा, एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी एस.ए. संपत कुमार, एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी जरिता लैतफलांग, एआईसीसी संयुक्त सचिव एवं प्रदेश सहप्रभारी विजय जांगिड़, एआईसीसी सचिव राजेश तिवारी, एआईसीसी सचिव देवेन्द्र यादव, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, सांसद ज्योत्सना महंत, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, पूर्व मंत्री मोहमद अकबर, पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री गुरू रूद्र कुमार, पूर्व मंत्री उमेश पटेल, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा, पूर्व विधायक अरूण वोरा, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, सेवादल प्रमुख अरूण ताम्रकार, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट