ताजा खबर

ओडिशा के कंधमाल में तीन माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया
07-Jul-2025 10:12 PM
ओडिशा के कंधमाल में तीन माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया

फूलबनी (ओडिशा), 7 जुलाई। छत्तीसगढ़ की दो महिलाओं समेत तीन माओवादियों ने सोमवार को ओडिशा के कंधमाल जिले में सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों की पहचान भाकपा (माओवादी) संगठन के बीजीएन (बंसधारा-घुमसूर-नगाबली) डिवीजन की डिवीजनल कमेटी सदस्य मेड बेटी उर्फ चंपा, गैरकानूनी संगठन के केकेबीएन (कालाहांडी-कंधमाल-बौध-नयागढ़) डिवीजन के राजू डोडी उर्फ अजय (क्षेत्र समिति सदस्य) और एडमो माडवी उर्फ मंजू (क्षेत्र समिति सदस्य) के रूप में की गई।

उन्होंने यहां ओडिशा पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया, जिनमें दक्षिणी रेंज के आईजीपी नीति शेखर, कंधमाल के पुलिस अधीक्षक और सीआरपीएफ की 127 बटालियन के कमांडेंट शामिल थे।

आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी ओडिशा और छत्तीसगढ़ दोनों में कई हिंसक घटनाओं में शामिल थे।

पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) नीति शेखर ने संवाददाताओं से कहा, "हम एक बार फिर सभी माओवादियों से हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील करते हैं।" (भाषा)


अन्य पोस्ट