ताजा खबर

19 अगस्त से 25 दिनों के लिए फिर क‌ई ट्रेनें रद्द, कुछ बदले रूट पर चलेंगी
07-Jul-2025 8:23 PM
19 अगस्त से 25 दिनों के लिए फिर क‌ई ट्रेनें रद्द, कुछ बदले रूट पर चलेंगी

झारसुगुड़ा यार्ड में  होगा लाइन का काम 

रायपुर, 07 जुलाई। दक्षिण पूर्व रेलवे के झारसुगुड़ा यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा । जो अगले  महीने 24 दिन चलेगा ।16 अगस्त  से 08 सितंबर  तक  और 25वें दिन 9 सितंबर को  06 घंटे तक  का पूर्णतः  रेल यातायात ब्लॉक रहेगा । इसके अतिरिक्त, 1 दिन का पोस्ट-एनआई कार्य 10 सितंबर  को भी किया जाएगा । इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित यात्री ट्रेनें रद्द करने के साथ ही कुछ को देर से चलाया जाएगा।

रद्द होने वाली गाड़ियों का विवरण :- 

 19 से 21 अगस्त  तक 24 अगस्त  से 02 सितंबर   तक एवं 05 सितंबर से 10 सितंबर,  तक  18109/18110 टाटा- इतवारी –टाटा एक्सप्रेस रद्द  । 
 26 अगस्त से 09 सितंबर  तक 17007 चर्लापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द  । 

 29 अगस्त एवं 12  सितंबर  को 17008 दरभंगा- चर्लापल्ली एक्सप्रेस रद्द  । 

28  अगस्त  को  17005 हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस रद्द । 

 31 अगस्त को  17006  रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द । 

30  अगस्त  को  07051 चर्लापल्ली- रक्सौल एक्सप्रेस रद्द  । 

 02 सितंबर  को  07052 रक्सौल- चर्लापल्ली एक्सप्रेस रद्द । 

 01 सितंबर 2025 को  07005 चर्लापल्ली- रक्सौल एक्सप्रेस रद्द  । 

 04 सितंबर  को  07006 रक्सौल- चर्लापल्ली एक्सप्रेस रद्द  । 

 08 सितंबर  को 12767 नांदेड़-संतरगाछी एक्सप्रेस रद्द । 

 10 सितंबर  को 12768  संतरगाछी - नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द  । 

06 सितंबर को  13425 मालदाटाउन- सूरत एक्सप्रेस रद्द  । 

 08 सितंबर  को 13426 सूरत-मालदाटाउन एक्सप्रेस रद्द  । 
 06 सितंबर  को 20822 संतरगाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

 08 सितंबर  को 20821 पुणे- संतरगाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

इन  गाड़ियों का रूट बदलेगा  :- 

 23, 25, 27, 29, 31 अगस्त  एवं 08 सितंबर को  18477 पुरी–योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस व्हाया कटक, सम्बलपुर सिटी, झारसुगुड़ा रोड,  ईब होकर चलेगी ।

 26, 28, 30 अगस्त एवं 01, 08, 09 सितंबर  को  18478 योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस व्हाया ईब, झारसुगुड़ा रोड, सम्बलपुर सिटी एवं कटक होकर चलेगी ।

शार्ट टर्मिनेट/ बीच मे रद्द की जाने वाली गाड़ियों का विवरण :-

 23, 25 अगस्त,से 01, 08 एवं 09 सितंबर  तक  13288 आरा- दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस  राउरकेला और दुर्ग के बीच रद्द  । 

 24, 26 अगस्त,   से  02, 09, एवं 10 सितंबर  को  13287 दुर्ग–आरा एक्सप्रेस दुर्ग और राउरकेला के बीच रद्द  ।

देर से रवाना होंगी :- 

 24 अगस्त  को 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 03 घंटे विलंब से चलेगी ।

 26 अगस्त 01 एवं 08 सितंबर  को 12262 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एक्सप्रेस 05 घंटे विलंब से रवाना होगी ।

26, 28 अगस्त  एवं 09  सितंबर को 12261 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल- हावड़ा एक्सप्रेस 06 घंटे विलंब से रवाना होगी ।

28 एवं 30 अगस्त  को 12222 हावड़ा–पुणे एक्सप्रेस 05 घंटे विलंब से रवाना होगी ।

 30 अगस्त को  12812 हटिया–लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 03 घंटे विलंब से रवाना होगी ।

 30 अगस्त , 01 एवं 08 सितंबर को  12221 पुणे–हावड़ा  एक्सप्रेस 06 घंटे विलंब से रवाना होगी ।

 01 सितंबर को  13426 सूरत–मालदाटाउन एक्सप्रेस 06 घंटे विलंब से रवाना होगी ।

यात्री ,यात्रा करने से पहले नवीनतम ट्रेन समय-सारिणी और किसी भी बदलाव के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या पूछताछ सेवा से संपर्क कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट