ताजा खबर

तिब्बती मेजबान
मैनपाट के खुशनुमा माहौल में भाजपा का तीन दिनी प्रशिक्षण शिविर आज शुरू हुआ। शिविर में हिस्सा लेने के लिए मंत्रियों, सांसदों-विधायकों के देर रात तक मैनपाट पहुंचने का सिलसिला चलता रहा। सीएम विष्णुदेव साय, और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ट्रेन से तडक़े अंबिकापुर पहुंचे, और फिर मैनपाट के लिए रवाना हो गए।
बस्तर के एक-दो विधायक तो परिवार साथ लेकर पहुंचे थे, लेकिन शिविर में तो सिर्फ विधायक के ही रहने का इंतजाम था। मैनपाट में भी सारे रिसार्ट पहले से ही बुक हो चुके हैं। लिहाजा, पार्टी कार्यकर्ताओं ने परिवार वालों के लिए मैनपाट से दूर कार्यकर्ताओं के घर ठहरने की व्यवस्था की।
मैनपैट में दशकों से बेस तिब्बती भी मेहमाननवाजी में पीछे नहीं रहे। और अपने यहां रूकने की व्यवस्था की। सरकार पर्यटन क्षेत्रों में होम स्टे को बढ़ावा दे रही है। पूरा कार्यक्रम तिब्बती समाज के सामुदायिक भवन में हो रहा है। यहां समाज के लोगों ने बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा के 90 साल पूरे होने के मौके पर जन्मदिवस को उत्साहपूर्वक मनाया। इसमें भाजपा के नेता भी शामिल हुए।
पटना से सफऱ, सफर करना रहा
प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए प्रदेश भाजपा के प्रभारी नितिन नबीन पटना से सडक़ मार्ग से अंबिकापुर पहुंचे। वो रामानुजगंज होते हुए अंबिकापुर पहुंचे। यह सडक़ पहले से ही काफी खराब रही है। बारिश की वजह से सडक़ और खराब हो गई है। नितिन नबीन के लिए यह यात्रा काफी थकाऊ रही।
नबीन करीब आधी रात अंबिकापुर पहुंचे। अंबिकापुर में उनका स्वागत हुआ, और रात्रि विश्राम के बाद सुबह मैनपाट के लिए रवाना हुए। सडक़ मार्ग से आने वाले कई और विधायकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। कुछ लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि शिविर के बीच नबीन सडक़ों की मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव से चर्चा कर सकते हैं। चाहे कुछ भी हो, नबीन, और अन्य अतिथियों को कुछ प्रमुख मार्गों की दुर्दशा का अंदाजा हो गया है। इससे आने वाले दिनों में सरगुजा संभाग में सडक़ निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा सकता है। देखना है आगे क्या कुछ होता है।
विवाद निपटाने के निर्देश
मैनपाट प्रशिक्षण शिविर के बीच प्रदेश भाजपा के नेता उलझन में थे। वजह यह थी कि सरगुजा शहर जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया जमीन से जुड़े विवाद में फंस गए थे। जिला अदालत ने एक शिकायत पर सिसोदिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए थे।
भाजपा में कार्यक्रम के आयोजन में जिलाध्यक्ष को अहम जिम्मेदारी दी जाती रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मैनपाट में कार्यक्रम है। ऐसे में पार्टी के रणनीतिकारों को डर था कि कहीं शिविर के बीच कांग्रेस सिसोदिया को लेकर भाजपा पर हमला न बोल दे।
संगठन के प्रमुख नेताओं ने सिसोदिया को बुलाकर प्रकरण को जल्द से जल्द निपटाने की हिदायत दी। इसके बाद सिसोदिया, और उनके समर्थक सक्रिय हुए। जिस महिला के साथ लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था उनके साथ बैठकर लेनदेन कर मामले को सुलझाया, और इसकी सूचना प्रदेश के नेताओं को दी। इसके बाद सबने राहत की सांस ली। (rajpathjanpath@gmail.com)