ताजा खबर
पालिटिकल अफेयर्स कमेटी में खड़गे की नसीहत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 जुलाई। प्रदेश कांग्रेस के पालिटिकल अफेयर्स कमेटी में सोमवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एकजुटता पर जोर दिया। उन्होंने नसीहत दी, कि पार्टी के अंदर की बातें बाहर नहीं जानी चाहिए।
खड़गे ने पार्टी गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने जिला अध्यक्षों, और ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया तीन महीने के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में अडानी समूह द्वारा हसदेव और तमनार में पेड़ों की कटाई की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि जिन्हें वन भूमि पट्टा दिया गया था, उन्हें भी बेदखल कर पेड़ों की कटाई कर दी गई। खड़गे ने कहा कि इस मामले धरना-प्रदर्शन के साथ कानूनी कदम उठाना चाहिए।
पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी को मिलकर जुलकर काम करने की सलाह दी, और एकता रहेगी, प्रदेश में आसानी से सरकार बन जाएगी।
बैठक में प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव, मोहम्मद अकबर, रविन्द्र चौबे, सहित अन्य नेता मौजूद थे।