ताजा खबर

ग्रीस में छत्तीसगढ़ मूल के अनिमेष ने बनाया रिकॉर्ड
07-Jul-2025 1:09 PM
ग्रीस में छत्तीसगढ़ मूल के अनिमेष ने बनाया रिकॉर्ड

100 मीटर दौड़ 10.18 मिनट के रिकॉर्ड में पूरा किया 

रायपुर, 7 जुलाई। छत्तीसगढ़ के अनिमेष कुजूर ने ग्रीस में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट और रिले मीटिंग 2025 में पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में 10.18 सेकंड का समय निकालकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।  वे 100 मीटर को 10.2 सेकंड से कम समय में पूरा करने वाले पहले भारतीय बन गये हैं। अनिमेष कुजूर का जन्म छत्तीसगढ़ के जशपुर के घुईटानगर गांव में हुआ था। अनिमेष उरांव समुदाय से हैं।उनका बचपन का कुछ समय छत्तीसगढ़ के सरगुजा में बीता था।अनिमेष ने अंबिकापुर के सैनिक स्कूल में भी पढ़ाई की थी। वे अब ओडिशा में रहते हैं।

वारी के. बागलात्ज़िस म्यूनिसिपल स्टेडियम में फाइनल बी में कुजूर ने ग्रीक धावक सोटिरियोस गारागानिस (10.23 सेकंड) और फिनलैंड के समुली सैमुएलसन (10.28 सेकंड) को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया।

कुल स्टैंडिंग में, कुजूर ने दक्षिण अफ्रीका के बेंजामिन रिचर्डसन (10.01 सेकंड) और ओमान के अली अनवर अल-बलूशी (10.12 सेकंड) के बाद तीसरा स्थान प्राप्त किया।22 वर्षीय कुजूर ने बेंगलुरु में इंडियन ग्रां प्री 1 में गुरिंदरवीर सिंह द्वारा स्थापित पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड 10.20 सेकंड को तोड़ा।उन्होंने अपने पिछले व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय 10.27 सेकंड को भी 0.09 सेकंड से सुधारा है।


अन्य पोस्ट