ताजा खबर
पायलेटिंग कर तस्करी का शराब ला रहे तीन गिरफ्तार
07-Jul-2025 8:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दो कार, पांच फोन और 20 पेटी शराब जब्त
रायपुर, 7 जुलाई। मध्यप्रदेश निर्मित अवैध शराब का परिवहन करते 3 तस्कर धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट में गिरफ्तार किए गए हैं । यह शराब ये लोग पायलेटिंग कर ले जा रहे थे। आमानाका पुलिस ने कल रात चंदनीडीह ओव्हरब्रिज के ऊपर दोनों कारों का पीछा कर पकड़ा। इनके फॉरवर्ड/बैकवर्ड लिंक के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रहीं है । तीनों से कुल 240 बोतल अंग्रेजी शराब और क्रेटा सीजी/04/एनएल/6526 तथा स्वीफ्ट डिजायर सीजी/04/पीटी/7788 के साथ आरोपियों के 05 मोबाईल फोन को भी जब्त किए गए। इनकी कुल कीमत 17,00,000/- है।
गिरफ्तार आरोपी -
01. भावेश पाण्डेय उर्फ लाला 36 शिव मंदिर के पास निरंकारी फर्नीचर के पीछे थाना पण्डरी रायपुर।
02. सुजीत तिवारी उर्फ लाला 23 शिव मंदिर के पास निरंकारी फर्नीचर के पीछे थाना पण्डरी रायपुर।
03. दीपेश भंसाली उर्फ दीपू 26 कृष्णा नगर पहाड़ी चौक थाना गुढ़ियारी रायपुर।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे