ताजा खबर

भालू के हमले में 3 की मौत; गुस्साए ग्रामीणों ने जानवर को मार डाला
07-Jul-2025 8:11 PM
भालू के हमले में 3 की मौत; गुस्साए ग्रामीणों ने जानवर को मार डाला

सीधी (मप्र), 7 जुलाई। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में संजय गांधी बाघ अभयारण्य के पास एक गांव में गुस्साए स्थानीय निवासियों ने सोमवार को भालू को पीट-पीटकर मार डाला।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर बस्तुआ गांव के पास एक झाड़ी में दिन के समय हुई।

मारवास थाने के प्रभारी निरीक्षक भूपेश वैस ने कहा कि बाघ अभयारण्य के पास भालू के हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि गुस्साए ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से लैस होकर भालू को घेर लिया और उसे मार डाला।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटनास्थल का दौरा करने के बाद वैस ने बताया कि मृतकों की पहचान बब्बू यादव, दीनबंधु साहू और संतोष यादव के रूप में हुई है।

निरीक्षक ने बताया, "वन विभाग के अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।"(भाषा)


अन्य पोस्ट