ताजा खबर

28 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ 219 का चालान पेश
07-Jul-2025 7:31 PM
28 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ 219 का चालान पेश

शराब घोटाले में हरेक की भूमिका का खुलासा 

रायपुर, 7 जुलाई। ईओडब्ल्यू ने 21 सौ करोड़ के शराब घोटाले में 28 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ 219 का चालान पेश कर दिया है। इनमें से एक अफसर, महिला आईएएस के पति भी हैं।

यह ब्यूरो का पांचवां पूरक चालान है। इसमें ब्यूरो ने 138 पेज समरी और  227 लोगों को गवाह बनाया है। आज कोई भी आरोपी अधिकारी अभी तक कोर्ट में पेश नहीं हुआ। जबकि सभी को नोटिस दिया गया था। इस मामले की सुनवाई 20अगस्त को होगी। 

पूर्व में यह चालान शनिवार को पेश होना था लेकिन कोर्ट में अवकाश की वजह से ईओडब्ल्यू को लौटना पड़ा था। इस चालान में ब्यूरो ने घोटाले में सभी 28 अधिकारियों की भूमिका को स्पष्ट किया है।


अन्य पोस्ट