ताजा खबर

इसराइल ने यमन में शुरू किए हूती ठिकानों पर हमले
07-Jul-2025 9:54 AM
इसराइल ने यमन में शुरू किए हूती ठिकानों पर हमले

इसराइली सेना ने हवाई हमलों को लेकर हुदैदा, रास ईसा और सैफ बंदरगाहों से सटे क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को इलाका खाली करने की चेतावनी दी. इसके बाद कुछ देर बाद ही हमला कर दिया.

इसराइल के रक्षा मंत्री इसराइल कात्ज़ ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि इसमें कमर्शियल शिप गैलेक्सी लीडर भी शामिल है.

इसराइल ने कहा कि विद्रोही समूह द्वारा 2023 में अपहृत इस जहाज़ का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय जल में समुद्री जहाज़ों की निगरानी के लिए किया जा रहा था.

इस हमले के बाद इसराइली सेना ने बताया कि यमन से दो मिसाइलें दागी गईं और उन्हें रोकने का प्रयास किया गया.

यमन में हूती संचालित मीडिया ने हमले की बात मानी पर इसके नुकसान या फिर हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.

इसराइल के रक्षा मंत्री इसराइल कात्ज़ ने कहा कि ये हमले ऑपरेशन ब्लैक फ्लैग का हिस्सा थे. उन्होंने चेतावनी दी कि हूतियों को "अपने गतिविधियों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी".

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "यमन का भी भाग्य तेहरान जैसा ही है. जो कोई इसराइल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे नुकसान पहुंचाया जाएगा, और जो कोई भी इसराइल के ख़िलाफ़ हाथ उठाएगा, उसका हाथ काट दिया जाएगा."

इसराइल-हमास युद्ध की शुरुआत के बाद ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने ग़ज़ा में फ़लस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए नियमित रूप से इसराइल पर मिसाइलों से हमला किया और लाल सागर में कमर्शियल जहाज़ों को निशाना बनाया.

इसराइली वायु सेना ने कहा है कि यमन के बंदरगाहों पर किया गया हमला इसराइल और उसके नागरिकों पर हूतियों द्वारा किए जा रहे हमलों के जवाब में किया गया है.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट