ताजा खबर
एक और दवा के वितरण उपयोग पर रोक
07-Jul-2025 4:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 7 जुलाई । छत्तीसगढ़ मेडिकल कार्पोरेशन ने एक और दवा के वितरण उपयोग पर रोक लगा दी है। निगम के ड्रग स्टोर आफिसर ने जारी आदेश में कहा कि सिस्टोग्राम लैबोरेट्रीज लिमिटेड द्वारा सप्लाई किए गए phenytoin sodium इंजेक्शन को पहले परीक्षण में भी अमानक पाया गया था। उसे समय इसके उपयोग वितरण पर आगामी आदेश तक रोक लगाई गई थी।
पूर्ण गुणवत्ता परीक्षण के पश्चात इसे फिर से अमानक माना गया है ,इसलिए इसको वितरित न कर गोदाम में वापस करने के लिए निर्देशित किया गया है। यह मिर्गी झटके और सर में चोट होने के बाद होने वाली झटका रोकने की दवाई है।
किसी किसी मरीज को या जीवन पर्यंत देना पड़ता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे