ताजा खबर

शराब घोटाले प्रकरण पर एसीबी का आचरण संदिग्ध...
07-Jul-2025 4:46 PM
शराब घोटाले प्रकरण पर एसीबी का आचरण संदिग्ध...

प्रदेश भाजपा पदाधिकारी ने एक्स पर लिखा  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 जुलाई।
शराब घोटाला प्रकरण में प्रदेश भाजपा के कार्यालय मंत्री, और वकील नरेशचंद्र गुप्ता ने अपनी ही सरकार की जांच एजेंसी एसीबी को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि एसीबी का आचरण संदिग्ध, और मनमाना है। 

उन्होंने आगे लिखा कि 2 हजार करोड़ शराब घोटाला मामले में सीजी सरकार ने पीसी एक्ट की धारा 17-19 के तहत जांच, और तदुपरान्त अभियोजन स्वीकृत प्रदान की। यहां शासन की मंशा दोषियों पर कार्यवाही की हैं। इसमे शासन के मंशा के प्रतिकूल कार्य आज देखने को मिला। शासन के मंशा के विपरीत कार्य करने वालों पर कार्यवाही अपेक्षित।

गुप्ता ने आगे लिखा कि एसीबी छत्तीसगढ़ का संदिग्ध और मनमाना आचरण एक बार फिर उजागर हुआ है, जब उसने संगठित शराब घोटाले में आरोपी यानी आबकारी अधिकारियों को गिरफ्तार किए बिना आरोप पत्र दाखिल कर दिया। सूत्रों से पता चला है कि एसीबी ने आरोपियों को आश्वासन दिया है कि निचली अदालत से जमानत मिल जाएगी। 

इस देश के कानूनी इतिहास में पहली बार जांच एजेंसी जज, जूरी और जल्लाद की भूमिका निभा रही है। भगवान हमारे तटरक्षक बल को बचाए।

नरेशचंद्र गुप्ता ने आगे लिखा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार मे जो 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला हुआ है। उसके मूल में सीएम भूपेश बघेल, निरंजनदास, एपी त्रिपाठी, टूटेजा, अनवर ढेबर और आबकारी विभाग के तमाम अधिकारी है। अधिकारियों को छोडऩे की तैयारी क्यों? इस दोहरे चरित्र पर हम स्ष्ट तक लड़ेंगे, रिकॉड्स साथ हैं।

‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने सरकार पर नहीं बल्कि जांच एजेंसी पर सवाल उठाएं हैं, जो कि स्वतंत्र संस्था है। प्रदेश भाजपा के कार्यालय मंत्री गुप्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। पिछली सरकार में जो भी घोटाले हुए हैं, उस पर कार्रवाई के लिए दबाव बनाते रहेंगे।


अन्य पोस्ट