ताजा खबर

निगम-आयोगों के लिए बनेगा कम्पोजिट बिल्डिंग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 जुलाई। देश के शीर्षस्थ हॉस्पिटल समूहों में से एक बाम्बे हॉस्पिटल नवा रायपुर में खुलने जा रहा है। इस कड़ी में बाम्बे हॉस्पिटल समूह को तेंदुआ में 5 एकड़ जमीन आबंटित कर दी गई है।
बताया गया कि बाम्बे हॉस्पिटल समूह के प्रबंधकों की पिछले दिनों राज्य सरकार के अफसरों के साथ बैठक हुई थी। सरकार नवा रायपुर में शीर्षस्थ हॉस्पिटल समूह को लाने के लिए प्रयासरत रही है। कई समूहों से चर्चा हुई थी, लेकिन बाम्बे हॉस्पिटल के साथ चर्चा में सहमति बन गई है।
हॉस्पिटल समूह के लिए नवा रायपुर के तेंदुआ गांव में जमीन आरक्षित थी। जमीन बाम्बे हॉस्पिटल समूह को आबंटित कर दी गई है। इसके लिए टेंडर आदि प्रक्रिया पूरी की गई है। जमीन की रजिस्ट्री होना बाकी है। बाम्बे हॉस्पिटल अगले तीन साल के भीतर नवा रायपुर में स्थापित हो जाएगा। इससे पहले दिल्ली में मेदांता समूह के चेयरमेन डॉ. नरेश त्रेहान की सीएम विष्णुदेव साय से चर्चा हुई थी। उन्होंने भी छत्तीसगढ़ में अस्पताल स्थापित करने के लिए सहमति दी है।
निगम-आयोगों के लिए कम्पोजिट बिल्डिंग...
नवा रायपुर में निगम-आयोगों के लिए कम्पोजिट बिल्डिंग बनाने का भी प्रस्ताव है। अब तक 36 निगम मंडलों, और आयोगों में नियुक्तियां हो चुकी है। कई के लिए जगह उपलब्ध नहीं है। हालांकि ज्यादातर को नवा रायपुर के सीबीडी बिल्डिंग में जगह दी गई है।
सीबीडी बिल्डिंग में मार्कफेड के साथ-साथ नागरिक आपूर्ति निगम, और मंडी बोर्ड सहित कई संस्थानों को जगह दी जा चुकी है। इन सबके बावजूद नवा रायपुर में निगम-आयोगों के लिए कम्पोजिट बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव है।
सीएम विष्णुदेव साय की इस सिलसिले में वित्त मंत्री ओपी चौधरी के साथ बैठक भी हुई है। इसमें एक ही जगह पर सभी निगम मंडलों को लाने के लिए सहमति बनी है। इसके लिए कम्पोजिट बिल्डिंग बनाने की योजना है।