ताजा खबर

बिहार में चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिविज़न को लेकर हो रहे विवाद पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है.
मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा, "चुनाव आयोग को बीजेपी के इशारे पर काम नहीं करना चाहिए."
उन्होंने कहा है, "इस समय जब बाढ़ होगी और चुनाव सामने आ गया है. कौन अपना जन्म प्रमाण पत्र खोजेगा. आप 20-25 दिन के अंदर आठ करोड़ वोटरों की नई वोटर लिस्ट बना रहे हैं."
अखिलेश यादव ने कहा, "आप कल्पना करिए कि एक महीने के अंदर आठ करोड़ वोटरों की नई वोटर लिस्ट बनाना कितनी बड़ी एक्सरसाइज़ है. ये काम एक साल पहले क्यों नहीं किया गया. छह महीने पहले क्यों नहीं किया गया. आज ही क्यों किया जा रहा है जब चुनाव बिल्कुल सामने है."
उन्होंने कहा है, "इसमें कहीं न कहीं सोची-समझी रणनीति है. भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर ये फै़सला लिया गया है." (bbc.com/hindi)