ताजा खबर

केरल में फंसे रॉयल नेवी के फ़ाइटर जेट की मरम्मत के लिए पहुंची ब्रिटेन की टीम
06-Jul-2025 10:37 PM
केरल में फंसे रॉयल नेवी के फ़ाइटर जेट की मरम्मत के लिए पहुंची ब्रिटेन की टीम

-इमरान क़ुरैशी

ब्रिटेन से 14 सदस्यों की एक टीम केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची है. तीन हफ्ते पहले रॉयल नेवी के एक एफ़-35बी फ़ाइटर जेट ने यहां आपात लैंडिंग की थी, ये टीम इसी जेट की मरम्मत के लिए पहुंची है.

अब यह टीम विमान को दुरुस्त कर, उसे वहां से हटाने की प्रक्रिया शुरू करेगी.

ब्रिटिश हाई कमीशन ने एक बयान में कहा है "यूके ने जेट की मरम्मत के लिए मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉल (एमआरओ) फैसिलिटी में जगह देने के भारत के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. इस पर संबंधित अधिकारियों के साथ अंतिम तैयारियों पर बातचीत चल रही है."

यह फ़ाइटर जेट हिंद महासागर में उड़ान के दौरान ख़राब मौसम के कारण रॉयल नेवी के विमानवाहक पोत, एचएमएस प्रिंस ऑफ़ वेल्स पर लौट नहीं पाया था, जिसकी वजह से इसे तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा.

बयान के मुताबिक़ रविवार दोपहर भारत पहुंचे इंजीनियर "विमान को हटाने और मरम्मत के लिए ज़रूरी विशेष उपकरण" लेकर आए हैं.

बयान में बताया गया है कि विमान को ‘‘मानक प्रक्रिया’’ के तहत हटाया जाएगा. इसमें यह भी कहा गया है कि ‘‘भारतीय अधिकारियों और एयरपोर्ट की टीमों के सहयोग और समर्थन के लिए यूके बेहद आभारी है.’’

फ़ाइटर जेट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बे नंबर चार में खड़ा किया गया था. इससे हवाई यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा, लेकिन हफ्तों तक रनवे पर खड़े इस विमान को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स बन गए.

केरल पर्यटन विभाग ने भी इस मौके़ पर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया जिसमें लिखा था, ‘‘केरल, वो जगह जहां से आप कभी जाना नहीं चाहेंगे.’’

पोस्ट में रनवे पर खड़े इस विमान की एक एआई से बनी तस्वीर भी थी, जिसके पीछे नारियल के पेड़ दिख रहे थे. इसमें मज़ाक में कहा गया कि जैसे यह विमान ‘‘गॉड्स ओन कंट्री’’ कहे जाने वाले केरल की ख़ूबसूरती से प्रभावित होकर यहां आ गया और अब यहां से जाने में मुश्किल महसूस कर रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट