ताजा खबर

दिल्ली में पुराने वाहनों को तेल देने पर रोक को लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने कही ये बात?
06-Jul-2025 10:40 PM
दिल्ली में पुराने वाहनों को तेल देने पर रोक को लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने कही ये बात?

दिल्ली में पुरानी गाड़ियों को तेल देने पर लगे बैन को हटाने के बाद दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है पुरानी सरकारों ने प्रदूषण पर काम नहीं किया है.

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है, "कमिशन फ़ॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेन्ट (सीएएक्यूएम) की ओर से आदेश दिया गया कि दिल्ली में एंड ऑफ़ लाइफ़ व्हीकल को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. तब से हमारे मन में लगातार दिल्ली की जनता के लिए चिंता समा गई थी."

उन्होंने कहा है, "पिछली सरकारों ने कभी भी प्रदूषण पर काम नहीं किया. उसके कारण उन्हें बार-बार कोर्ट की लताड़ भी पड़ी. आख़िर में कोर्ट को और एनजीटी को कठोर आदेश देने पड़े."

रेखा गुप्ता ने कहा है, "हमारे पर्यावरण मंत्री ने खुद सीएएक्यूएम को पत्र लिखकर कहा कि दिल्ली में इस समय इस तरह का कोई प्रावधान नहीं हो सकता, जिससे किसी वाहन को पेट्रोल के लिए मना किया जाए."

उन्होंने कहा है, "ये आदेश अगर पूरे दिल्ली एनसीआर में एक साथ लागू होता तो अलग बात होती. लेकिन दिल्ली में पेट्रोल ना दें और एनसीआर में पेट्रोल बंटे ये नहीं हो सकता है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट