ताजा खबर

मंडी पहुंचीं कंगना रनौत ने कहा- 'विपक्ष को तो राजनीति करनी है, हम तो यहीं पर हैं'
06-Jul-2025 10:42 PM
मंडी पहुंचीं कंगना रनौत ने कहा- 'विपक्ष को तो राजनीति करनी है, हम तो यहीं पर हैं'

हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले में बादल फटने से आई बाढ़ के बीच संसदीय क्षेत्र से सांसद कंगना रनौत की ग़ैर-मौजूदगी को लेकर कुछ दिनों से आलोचना हो रही थी. इसी बीच रविवार को कंगना रनौत मंडी पहुंची हैं.

उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, "हम तो यहीं पर हैं लेकिन ये विपक्ष की बातें हैं और उन लोगों को राजनीति करनी है. हम तीन दिन पहले ही किन्नौर और लाहौल स्पीति में थे."

कंगना रनौत ने कहा, "मुझे नहीं लगता है कि हमारे आम नागरिकों को किसी बात का संशय है. हमारी टीम हर जगह पहुंची हुई है. हर प्रभावित क्षेत्र की हमने कमेटी बनाई हुई है और जब इतनी बारीकी में काम होता है तो आमजन को किसी प्रकार संशय नहीं रह जाता है."

उन्होंने कहा कि बादल फटने के कारण निश्चित रूप से मंडी पर बहुत बड़ा संकट आया है. कई जगहों पर पानी भर गया है और इसके कारण बाढ़ जैसी स्थिति है.

उन्होंने कहा, "सबसे ज़्यादा सराज और थूनाग में तबाही हुई है. इस क्षेत्र से संपर्क पूरी तरह से कट गया है लेकिन हमारी सरकार और हमारा प्रशासन स्थिति पर पूरी तरह से नज़र बनाए हुए है."

उन्होंने बताया, "हमारा काम रुका नहीं है. प्रभावित लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है और उनसे संपर्क स्थापित किया जा रहा है. संपर्क मार्ग फिर से खोल दिया गया है तो अब हम पहुंच रहे हैं." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट