ताजा खबर

डॉ मुखर्जी थे आजाद भारत के पहले शहीद- रमेश ठाकुर
अखंड भारत के महामना थे श्यामा प्रसाद जी-पुरंदर मिश्रा
रायपुर, 6 जुलाई। एकात्म परिसर में शहर जिला भाजपा ने पुष्पांजलि कार्यक्रम में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35 A समाप्त कर के डॉ मुखर्जी के सपने को साकार करने का उल्लेखनीय कार्य किया है। डॉ मुखर्जी भारत को जिस स्वरूप देखना चाहते थे मोदी ने उन्हें समर्पित किया है। जब से जनसंघ बना और भाजपा तक लंबा सफ़र चला । भाजपा का यही संकल्प रहा की जम्मू- कश्मीर से धारा 370 हटाया जाय । और मोदी सरकार ने उसे कर दिखाया । देश की जनता ने भाजपा को इसी बात के लिए जनादेश दिया था । मोदी जी उस जनादेश के पालन किया। अब तो भारत इस यह देख रहा है की कब पीओके भी भारत में शामिल हो जाय । जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर ने कहा की आजाद भारत के पहले शहीद थे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी। जिन्होंने देश की लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।
रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा की अखंड भारत के प्रणेता थे श्यामाप्रसाद जी जिनके पदचिह्नों पर चलकर भाजपा का हर कार्यकर्ता गौरवान्वित है।
भाजपा नेताओं ने शारदा चौक स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के भव्य प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी । सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर, संस्कृति विभाग के अध्यक्ष अमर गिदवानी, छगनलाल मूंदड़ा,अवतार सिंह बगल, सुभाष अग्रवाल ने पुष्पांजलि दी
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सत्यम दुवा एवं आभार जिला उपाध्यक्ष श्यामा चक्रवर्ती ने किया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा,छगन मूंदड़ा, सूर्यकांत राठौड़ जयंती पटेल, श्रीमति चन्नी वर्मा ,सुरेंद्र पाटनी प्रकाश बजाज, अंजय शुक्ला, महेंद्र खोडियार, अमर गिदवानी मृत्युंजय दुबे, चैतन्य टावरी, गोपी साहू, अकबर अली, मनीषस चंद्राकर, सोनू सलूजा, रमेश मिर्घानी जितेंद्र गंडेचा, दलविंदर बेदी, राम प्रजापति, संतोष सोनी राजू राघवानी सतीश छुगानी, विशाल भूरा, रोहित भारद्वाज, अनूप खेलकर, विलास सुतार, भारती बगल,सुरेंद्र सोलंकी, दीपक तन्ना, कान्हा सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित रहे ।