ताजा खबर

1000 गाड़ियों में बिलासपुर से कल रायपुर निकलेंगे कार्यकर्ता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 6 जुलाई। कांग्रेस के ‘किसान-जवान-संविधान’ आमसभा को लेकर बिलासपुर में व्यापक पैमाने पर तैयारी चल रही है। शनिवार को कांग्रेस भवन में इसको लेकर एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता विधायक एवं पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि यह सभा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई में हो रही है, इसलिए कांग्रेस से जुड़ा हर व्यक्ति इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले।
पटेल ने कहा कि यह समय किसानों के लिए खेती-किसानी का होता है, फिर भी हर सच्चे कांग्रेसजन को इस सभा में शामिल होना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते 11 सालों में देश की हालत हर मोर्चे पर कमजोर हुई है। किसान, जवान और संविधान—तीनों देश की रीढ़ हैं, लेकिन इन्हीं को सबसे ज्यादा चोट पहुंचाई जा रही है। अगर ये तीनों कमजोर होंगे तो लोकतंत्र भी खत्म हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि बिलासपुर आंदोलन और जनसंघर्ष की धरती रही है। इसलिए इस बार भी यहां के लोगों की भागीदारी इस सभा को सफल बनाएगी।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि 7 जुलाई को रायपुर में होने वाली इस सभा में मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा के.सी. वेणुगोपाल, सचिन पायलट और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। बिलासपुर जिले के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता समूह में काफिले के रूप में रायपुर पहुंचेंगे। सभी को सुबह 9:30 बजे तक रायपुर पहुंचना है।
ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि जिले से करीब 1000 गाड़ियों का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश कांग्रेस की ओर से भेजे गए स्टिकर भी प्रभारी उमेश पटेल ने जारी किए, जिन्हें सभी गाड़ियों पर लगाया जाएगा। सभी गाड़ियों की सूची रविवार दोपहर तक तैयार कर ली जाएगी।
बैठक में जिले के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसमें विधायक अटल श्रीवास्तव, विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व विधायक रश्मि आशीष सिंह, पूर्व सांसद इंग्रिड मैक्लियुड, पूर्व महापौर रामशरण यादव, भरत कश्यप, आत्मजीत मक्कड़ सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।