ताजा खबर

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में भी कप्तान शुभमन गिल की सेंचुरी, बनाया ये रिकॉर्ड
05-Jul-2025 9:50 PM
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में भी कप्तान शुभमन गिल की सेंचुरी, बनाया ये रिकॉर्ड

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट की दूसरी इनिंग में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने 100 रन पूरे कर लिए हैं.

इस टेस्ट मैच की पहली इनिंग में कप्तान गिल ने दोहरा शतक जमाते हुए 269 रन की पारी खेली थी. शुभमन गिल किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने हैं.

दूसरी इनिंग में चार विकेट के नुकसान पर भारतीय टीम का अब तक (टी ब्रेक तक) का स्कोर 304 रन है. 100 रन के साथ शुभमन गिल और 25 रन के साथ रविंद्र जडेजा की बैटिंग जारी है.

इससे पहले, यशस्वी जायसवाल 28 रन, केएल राहुल 55 रन, करुण नायर 26 रन और ऋषभ पंत 65 रन बनाकर आउट हो गए.

इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 500 से ज़्यादा रन की बढ़त बना ली है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट