ताजा खबर

महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें कुछ लोगों से जबरन मराठी बोलने के लिए कहा जा रहा है.
कुछ मामलों में मारपीट भी हुई है. ऐसे में इन विवादों पर अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से कहा, "मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में बताना चाहता हूं, महाराष्ट्र में मराठी भाषा का अभिमान रखना कोई ग़लत बात नहीं है."
"लेकिन भाषा की वजह से अगर कोई गुंडागर्दी करेगा, तो इसे हम सहन नहीं करने वाले. कोई अगर भाषा के आधार पर मारपीट करेगा तो यह सहन नहीं किया जाएगा."
उन्होंने कहा, "जिस प्रकार की घटना हुई है उस पर पुलिस ने कार्रवाई भी की है और आगे भी अगर कोई इस तरह भाषा को लेकर विवाद करेगा तो उस पर कार्रवाई होगी."
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "भारत की किसी भी भाषा के साथ इस प्रकार से अन्याय नहीं किया जा सकता. मुझे तो कभी-कभी आश्चर्य होता है कि ये लोग अंग्रेज़ी को गले लगाते हैं और हिंदी के ऊपर विवाद करते हैं." (bbc.com/hindi)