ताजा खबर

नेशनल पार्क इलाके में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
05-Jul-2025 1:58 PM
नेशनल पार्क इलाके में मुठभेड़,  एक नक्सली ढेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 5 जुलाई।
बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। अब तक की कार्रवाई में एक पुरुष नक्सली का शव हथियार सहित बरामद किया गया है।

बीजापुर जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों की बड़ी मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने व्यापक सर्च अभियान शुरू किया है। 

सूत्रों के अनुसार, यह अभियान 4 जुलाई से शुरू हुआ है और तब से अब तक सुरक्षा बलों  और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। घटनास्थल पर भारी सुरक्षा बल तैनात हैं और पूरे इलाके की गहन तलाशी ली जा रही है।

अब तक की कार्रवाई में एक पुरुष नक्सली का शव हथियार सहित बरामद किया गया है। यह संकेत है कि मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है। हालांकि, अभियान अभी भी जारी है, इसीलिए सुरक्षात्मक कारणों से अधिक जानकारी फिलहाल साझा नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि जैसे ही अभियान पूर्ण होगा, विस्तृत जानकारी  साझा किए जाएंगे।

 


अन्य पोस्ट