ताजा खबर

देखें VIDEO: जब महावीर नगर में पाइप लाइन फूटी, लाखों लीटर पानी बर्बाद
05-Jul-2025 12:56 PM
देखें VIDEO: जब महावीर नगर में पाइप लाइन फूटी, लाखों लीटर पानी बर्बाद

रायपुर, 5 जुलाई। शहर के  रिंग रोड नंबर 1 पर महावीर नगर में हनुमान मंदिर के पास  मेन पाइप लाइन फटने से शनिवार  सुबह लाखों लीटर पानी बर्बाद होकर सड़क पर बहता रहा। 

फटे पाइप से बड़ी  मोटी धार से निकल रहे पानी की वजह से सड़क पर जाम भी  लगा रहा। यह स्थिति करीब एक घंटे तक रही।फिर जाकर पानी को बंद किया गया। निगम के अमले ने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। जिसमें 3-4 घंटे का समय लगने की जानकारी दी गई है। इसके चलते शनिवार शाम की नियमित जलापूर्ति प्रभावित हो सकती है।


अन्य पोस्ट