ताजा खबर

खड़गे किसान , जवान और संविधान सभा को संबोधित करेंगे
05-Jul-2025 3:04 PM
खड़गे किसान , जवान और संविधान सभा को संबोधित करेंगे

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

रायपुर, 5 जुलाई । साइंस कालेज मैदान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे किसान ,जवान और संविधान सभा को संबोधित करेंगे।इसमें 25 हज़ार से अधिक कार्यकर्ता, किसान और जवान इसमें शामिल होंगे । कांग्रेस अध्यक्ष“किसान,जवान संविधान” पर केंद्र और राज्य की सरकार लगातार प्रहार कर रहे हैं ।

प्रदेश की क़ानून व्यवस्था, महिलाओं के ख़िलाफ़ बढ़ते अपराध, किसानों के लिए DAP और खाद की कमी, नक्सलवाद उन्मूलन के ख़िलाफ़ लड़ाई के नाम पर निर्दोष आदिवासियों को मारना 
लचर बिजली व्यवस्था, छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को बेचने, 10 हज़ार स्कूलों को बंद करने, अवैध शराब बिक्री और नई शराब दुकान खोलने के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाना सभा का उद्देश्य है 
 यह जानकारी देते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि ये सभा देश के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

राजीव भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के प्रभारी सचिव एस संपत, विजय जांगिड़ और जरिता लेतफ्लांग मौजूद रहीं। बैज ने किसान खाद के लिए भटकने को मजबूर।
नक्सलवाद को लेकर निर्दोष आदिवासियों को मारा जा रहा।छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को भेजा जा रहा,
जिस तरह से पूरे प्रदेश में दस हजार चार सौ 64 स्कूल को इस सरकार ने बंद कर दिया।एक लाख लोगों की भर्ती का दरवाजा बंद कर दिया।
 

बैज ने कहा कि नकली होलोग्राम , गली मोहल्लों में शराब का बिकना।
पूरे प्रदेश में माता बहनों का शराब  दुकानों को लेकर विरोध यह भी हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा।
बैज ने बताया कि सभी बड़े नेता, बूथ अध्यक्ष से लेकर सभी इस कार्यक्रम को सफल बनाने मेहनत कर रहे।
प्रदेश के प्रभारी , वरिष्ठ नेता, सभी पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए है ।इस ऐतेहासिक जनसभा के बाद छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं किसानों जवानों को एक नई ताक़त और ऊर्जा मिलेगी।
इस सभा के ज़रिये कांग्रेस पार्टी एक बिगुल फूंकने जा रही है।


अन्य पोस्ट