ताजा खबर

तीन तस्कर 25 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार
04-Jul-2025 10:11 AM
तीन तस्कर 25 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार

पुलिस का दावा भनपुरी को सेंटर बनाकर करते रहे तस्करी

रायपुर, 4 जुलाई। खमतराई पुलिस ने कल ओडिशा महाराष्ट्र, बिहार के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 25 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया।पुलिस का दावा है कि ओडिशा से गांजा लाकर भनपुरी को केन्द्र बनाकर  सप्लाई करते थे।

 गुरुवार को मुखबीर की सूचना पर खमतराई पुलिस ने व्यास तालाब बीरगांव, के पास घेरेबंदी की। जहां मौजूद तीन युवकों की पकड़ा। 

पूछताछ इन लोगों ने पर अपने नाम पते बताए संतोष कुमार पडाल  35  उमरपोर्ट थाना उमरपोर्ट जिला नवरंगपुर (उडिसा)। 
महेश श्याम राव कामडे 34  कवडगांव थाना आस्टी जिला अहिल्या नगर (महाराष्ट्र)। सुफियान खान 23  बथाना पोष्ट अमनौर थाना मडौरा जिला छपरा (बिहार) हाल-बंजारी नगर मदरसा के पास रावांभाठा  खमतराई बताए।इनके पास रखे 2 काले रंग के पिठ्दू बैग एवं प्लास्टिक की बोरी को चेक करने पर  गांजा रखा मिला।  इनमें से 

संतोष कुमार से कुल तीन पैकेट में रखे कुल 10.050 किलो गाम गांजा एवं 01  मोबाईल फोन 
महेश श्याम राय कामड़े से तीन पैकेट में 09.120 किलो गाम गांजा एंव  मोबाईल फोन 03. सुफियान खान से तीन पैकेट में 06.320 किलो गाम गांजा एवं  मोबाईल फोल कुल कीमत 2,76,500रू जप्त कर धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट दर्ज  किया गया।v


अन्य पोस्ट