ताजा खबर

आज जिला पंचायत अध्यक्षों की ट्रेनिंग
04-Jul-2025 9:51 PM
आज जिला पंचायत अध्यक्षों की ट्रेनिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 जुलाई। निमोरा संस्थान में शनिवार को प्रदेशभर के जिला पंचायत अध्यक्षों का प्रशिक्षण होगा। इसमें सीएम विष्णुदेव साय भी रहेंगे।

संस्थान में जिला पंचायत अध्यक्षों को पंचायती राज की ट्रेनिंग दी जाएगी, साथ ही उन्हें विभागीय गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा। पंचायत विभाग के मुखिया डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। यह ट्रेनिंग पहली बार हो रही है। अब 33 जिलाध्यक्ष हो गए हैं। ट्रेनिंग कार्यक्रम दिनभर चलेगा।


अन्य पोस्ट