ताजा खबर

महात्मा गांधी के खिलाफ ट्विटर पर फैलाई जा रही नफरत पर कार्रवाई की मांग
04-Jul-2025 9:42 PM
महात्मा गांधी के खिलाफ ट्विटर पर फैलाई जा रही नफरत पर कार्रवाई की मांग

एनएसयूआई ने दर्ज कराई शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 जुलाई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ ट्विटर पर की जा रही अपमानजनक और नफरत फैलाने वाली पोस्टों के विरोध में आज रायपुर निवासी व एनएसयूआई नेता जिला महासचिव रजत ठाकुर ने सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।

शिकायत में रजत ठाकुर ने उल्लेख किया कि “Ra_Bies” नामक ट्विटर हैंडल से लगातार गांधी जी के खिलाफ अपमानजनक, भ्रामक और वैमनस्य फैलाने वाली पोस्ट की जा रही हैं। यह कृत्य केवल गांधी जी के सम्मान का अपमान नहीं बल्कि समाज में सांप्रदायिक तनाव व नफरत फैलाने का प्रयास है।

उन्होंने मांग की कि संबंधित ट्विटर हैंडल के खिलाफ आईटी एक्ट, भारतीय दंड संहिता की धारा 153A, 295A, 500, 505(2) के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जाए तथा दोषी व्यक्ति की पहचान कर अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।

रजत ठाकुर ने यह भी बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी साइबर सेल को भी दी है, ताकि डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जा सके।

प्रेस के माध्यम से रजत ठाकुर ने प्रशासन से मांग की है कि सोशल मीडिया पर बढ़ती नफरत की राजनीति को रोका जाए और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई हो।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित शोभित शुक्ला, वेणु जँघेल, आरुणि मखीजा, अनिल, दुर्गेश जांघेल, यश गौतम, आशीर्वाद सिंह, यशपाल देवांगन देवेंद्र साहु, आदि छात्र नेता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट