ताजा खबर

निमोरा संस्थान में डेढ़ करोड़ की सामग्री खरीद में अनियमितता, शिकायत
04-Jul-2025 9:52 PM
निमोरा संस्थान में डेढ़ करोड़ की सामग्री खरीद में अनियमितता, शिकायत

आपूर्तिकर्ताओं से निगोसिएशन चल रही है-डायरेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 जुलाई। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के ठाकुर प्यारेलाल ग्रामीण विकास संस्थान में जेम्प पोर्टल के माध्यम से करीब डेढ़ करोड़ से अधिक खरीदी में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। खास बात यह है कि डेढ़ सौ की चप्पल साढ़े 13 सौ रुपये में खरीदी की तैयारी है।

हालांकि चप्पल और अन्य सामग्री की ऊंचे दाम पर खरीदी पर विवाद चल रहा है, और इसकी शिकायत अलग-अलग स्तरों पर भी हुई है। संस्थान के डायरेक्टर पीसी मिश्रा ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि सारी खरीदी जेम पोर्टल के माध्यम से हो रही है। मगर टेंडर में दाम काफी ज्यादा आए हैं। इसके चलते दर कम करने के लिए निगोसिएशन की प्रक्रिया चल रही है। अभी वर्क आर्डर जारी नहीं किए गए हैं।

बताया गया कि संस्थान ने चप्पल, ट्रैकसूट, बैग और अन्य सामग्री की खरीदी के लिए जेम पोर्टल के जरिए टेंडर बुलाए थे। इसमें डेढ़-दो सौ की चप्पल 1350 रुपये में खरीदने के लिए बोली आई है। करीब दो हजार जोड़ी चप्पल खरीदा जाना है। इसी तरह ट्रैकसूट के लिए 4 हजार, कॉलेज बैग के लिए डेढ़ हजार, और वाटर बाटल खरीदने के लिए भी टेंडर बुलाए गए थे। इन सब पर डेढ़ करोड़ से अधिक की खरीदी होनी है।

ऊंचे दर पर सामग्री की खरीद को लेकर काफी विवाद चल रहा है। कुछ सूत्रों का कहना है कि आपूर्तिकर्ताओं को आर्डर दिए जा चुके हैं। हालांकि विभागीय अफसरों ने इससे इंकार किया है। बहरहाल, आने वाले दिनों में खरीदी का मामला बढ़ सकता है।


अन्य पोस्ट