ताजा खबर

हफ्तेभर में सभी स्कूलों में निशुल्क किताबें मिल जाएंगी-पांडे
03-Jul-2025 8:23 PM
हफ्तेभर में सभी स्कूलों में निशुल्क किताबें मिल जाएंगी-पांडे

 सरकारी स्कूलों में बंट चुकी हैं..

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 जुलाई। छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष राजा पांडे ने गुरुवार को यहां कहा कि सरकारी स्कूलों में निःशुल्क किताबों का वितरण हो चुका है। निजी स्कूलों के किताब वितरण में स्कैनिंग काम चल रहा है। हफ्तेभर में सभी स्कूलों में निःशुल्क किताबें पहुंच जाएंगी।

एक पत्रकार वार्ता में श्री पांडेय बताया कि सरकारी पुस्तकों के वितरण में अनियमित की रोकथाम के लिए सरकार ने स्कैन पद्धति से पुस्तक वितरण करने का निर्णय लिया था और इसके तहत सभी सरकारी स्कूलों में निशुल्क किताबों का वितरण हो चुका है।

उन्होंने बताया कि निजी स्कूलों के किताब वितरण में स्कैनिंग में दिक्कत आ रही थी। चुकी वर्तमान में शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो चुका है अतः छात्रों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें सुविधा देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी ने यह निर्णय लिया की किताबों का वितरण अशासकीय (निजी) स्कूलों को कर दिया जाए और निजी स्कूलों को छूट प्रदान की गई है कि 7 दिनों के अंदर किताबों का स्कैन करके उसकी रिपोर्ट वह पाठ्य पुस्तक निगम में जमा कर देंगे।

उन्होंने कहा कि आज रात तक सभी डिपो में यह आदेश प्रेषित कर दी जाएगी और 6-7 दिनों के अंदर प्रदेश के सभी स्कूलों में निशुल्क किताबें पहुंच जाएंगी।

पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश सहमीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल भी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट