ताजा खबर

राजा रघुवंशी हत्याकांड: मेघालय की अदालत ने तीन आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ाई
04-Jul-2025 10:29 AM
राजा रघुवंशी हत्याकांड: मेघालय की अदालत ने तीन आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ाई

शिलांग, 4 जुलाई। मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले की एक अदालत ने इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में तीन आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है।

आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी को बृहस्पतिवार को शिलांग जिला जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत के सामने पेश किया गया। तीनों शिलांग की जिला जेल में बंद हैं।

लोक अभियोजक तुषार चंदा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है।’’ चौहान, राजपूत और कुर्मी मध्यप्रदेश के निवासी हैं।

हत्या की साजिश रचने की आरोपी रघुवंशी की पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह भी न्यायिक हिरासत में हैं।

राजा रघुवंशी ने 11 मई को इंदौर में सोनम से शादी की और 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय आए थे। वह 23 मई को शिलांग से लगभग 65 किलोमीटर दूर सोहरा में लापता हो गए थे। दो जून को उनका क्षत-विक्षत शव एक झरने के पास खाई में मिला।

इंदौर के तीन अन्य लोगों... एक प्रॉपर्टी डीलर, एक फ्लैट मालिक और एक सुरक्षा गार्ड को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

उन पर जांच में बाधा डालने और इंदौर के उस फ्लैट में सबूतों से छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं जहां सोनम तथा उसका प्रेमी राज कुशवाह राजा रघुवंशी की हत्या के बाद ठहरे थे। (भाषा)


अन्य पोस्ट