ताजा खबर
रोहित-वीरेन्द्र तोमर के घर से 35 लाख रूपए, 734 ग्राम सोने, 125 ग्राम चांदी के जेवर जब्त
04-Jun-2025 7:23 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बी.एम.डब्ल्यू, थार, ब्रेजा तलवार पिस्टल भी
रायपुर, 4 जून। कोर्ट से सर्च वारंट लेकर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर एवं वीरेन्द्र सिंह तोमर के मकान से लाखों रूपए नगद तथा सोने एवं चांदी के जेवरात सहित करोड़ों की संपत्ति जप्त किया है।
भाठागांव के साईं विला कालोनी स्थित दोनों के मकान की तलाशी में यह जब्ती की गई। अवैध रूप से रिवाल्वर, पिस्टल एवं राउण्ड/कारतूस रखने पर आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में पृथक से आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की जा रही।
थाना तेलीबांधा रायपुर में दर्ज प्रकरण में फरार आरोपी रोहित सिंह तोमर की लगातार पतासाजी की जा रहीं है, किंतु आरोपी का पता नहीं चलने पर प्रकरण में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय रायपुर से सर्च वारंट लिया था। तलाशी के दौरान आरोपी रोहित सिंह तोमर के मकान से नगदी रकम 35,10,300/- रूपये, 734 ग्राम सोने , 125 ग्राम चांदी के जेवरात, बी.एम.डब्ल्यू सी जी 04 एल सी 1111, थार सी जी 04 पी ए 0017, ब्रेजा सी जी 04 एन एस 1917, सी.पी.यू., आई-पेड, लैपटॉप, चेक एटीएम कार्ड, डी.व्ही.आर., ईस्टॉम्प, पैसो के लेन-देन के हिसाब का रजिस्टर, जमीनों के दस्तावेज, नोट गिनने का मशीन, अवैध रूप से रखें 05 लोहे की तलवार, 01 रिवाल्वर, 01 पिस्टल, जिंदा राउण्ड एवं आवाजी कारतूस जप्त किया गया है।
दोनों अवैध रूप से 01 रिवाल्वर, 01 पिस्टल, जिंदा राउण्ड एवं आवाजी कारतूस रखने पर थाना पुरानी बस्ती में पृथक से आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की जा रहीं है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे