ताजा खबर
.jpg)
7 दिन में रैन वाटर हार्वेस्टिंग पिट लगाने कहा
रायपुर, 21 मई। नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग अध्यक्ष श्री मनोज वर्मा, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देशानुसार राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और रायपुर जिला प्रशासन के मार्ग निर्देशन अनुरूप
रायपुर। निगम के नगर निवेश विभाग ने आवासीय व्यवसायिक भवनों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग पिट का निर्माण नहीं कराने वालों को नोटिस देकर 7 दिन में लगवाने एवं प्रमाण सहित जानकारी देने के निर्देश दिये हैँ। प्रावधान के अनुसार 7 दिन में पीट नहीं लगाने वाले व्यक्तियों,सोसायटी की सूची बनाकर जमा अमानती राशि को जप्त करने कहा गया ।
जोन 3 ने 29 आवासीय एवं व्यवसायिक भवनों को नोटिस जारी की गई। वहीं जोन 4 ने 11 व्यवसायिक संस्थानो जोन 9 ने 17 को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर लगाने कहा। अन्यथा की स्थिति में एक सप्ताह की अवधि के उपरांत नियमानुसार संबंधितों की जमा अमानत राशि जप्त कर ली जाएगी