ताजा खबर

राहुल गांधी के विदेश मंत्री से पूछे गए सवालों पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान?
20-May-2025 8:54 AM
राहुल गांधी के विदेश मंत्री से पूछे गए सवालों पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान?

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से पाकिस्तान पर हमले को लेकर किए गए सवालों पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा, “ ऐसे समय जब सारा देश पाकिस्तान, आतंक और दुश्मनों के ख़िलाफ़ एक साथ खड़ा है. तब कई ज़िम्मेदार पार्टियों के नेता किंतु-परंतु कर रहे हैं, ये अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरा इतना ही आग्रह है कि कम से कम जब देश की बात आए तो हम पार्टी की बात न करें.”

“आप मोदी जी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगो. ये न आपके कद को बढ़ाएगा और न ही ये देशभक्ति है.”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 19 मई को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के उस वीडियो बयान पर दोबारा सवाल किए, जिस पर पीआईबी की सफ़ाई आ चुकी है.

राहुल गांधी ने एस जयशंकर के उस वीडियो पर अपने 17 मई के पोस्ट पर लिखा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर की चुप्पी निंदनीय है.

उन्होंने लिखा था, "इसलिए मैं फिर से पूछूंगा: हमने कितने भारतीय विमान खोए क्योंकि पाकिस्तान को (हमले के बारे में पहले से) पता था? यह कोई चूक नहीं थी. यह एक अपराध था. और देश को सच्चाई जानने का हक है."

बता दें कि राहुल गांधी जिस वीडियो को लेकर सवाल कर रहे हैं, उस पर पीआईबी ने कहा था कि केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर के बयान को गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है.

इस बीच, विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान को चेतावनी दी गई थी, जो कि ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद का शुरुआती चरण था. यह कहना बिल्कुल गलत है कि ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले (पाकिस्तान को चेतावनी) ऐसा किया गया. यह स्पष्ट तौर पर तथ्यों को गलत तरीके से पेश करना है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट