ताजा खबर

बैज के बयान पर भगत ने कहा- मैं टेंशन लेता नहीं देता हूं
19-May-2025 12:23 PM
बैज के बयान पर भगत ने कहा- मैं टेंशन लेता नहीं देता हूं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 मई
संविधान बचाओ रैली के लिए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी महासचिव सचिन पायलट दौरे पर हैं। और पीसीसी के दो बड़े नेता  ही वार पलटवार कर रहे हैं । कल पीसीसी चीफ दीपक बैज के बयान पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा वे टेंशन लेते नहीं हैं बल्कि टेंशन देते हैं । भगत ने कहा कि जहां चार यार मिलते हैं तो वहां बाते होती ही हैं। बैज ने कहा था कि जिनके पास कोई नहीं होता वे दिल्ली जाते हैं। भगत ने  दो दिन के दिल्ली दौरे से लौटने पर यह पलटवार किया । उस दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी दिल्ली में ही थे।


अन्य पोस्ट