ताजा खबर

राज्यपाल के काफिले की गाड़ी से महिला टकराई, मौत
28-Mar-2025 4:24 PM
राज्यपाल के काफिले की गाड़ी से महिला टकराई, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

अंबिकापुर, 28 मार्च। राज्यपाल रमेन डेका के काफिले में लगी गाड़ी से एक महिला टकरा गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

गुरुवार को राज्यपाल रमेन डेका के सरगुजा प्रवास के दौरान मैनपाट के उल्टापानी में उनकी सुरक्षा में लगी फॉलो वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल 55 वर्षीया सुन्नी मझवार पति नान साय मझवार ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 

इस घटना से राज्यपाल का दो दिवसीय सरगुजा प्रवास एक दिवसीय दौरे के बाद ही स्थगित हो गया। हालांकि, दौरा स्थगित होने के लिए जनसंपर्क विभाग के द्वारा राज्यपाल श्री डेका को गुरुवार रात में अचानक स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर सरगुजा जिले में तय सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए जाने की सूचना जारी की गई है। 

वे शुक्रवार प्रात: सडक़ मार्ग से राजधानी रायपुर के लिए रवाना हुए।

ज्ञात हो कि  राज्यपाल के प्रोटोकॉल के अनुसार शुक्रवार को तिब्बती मॉनेस्ट्री का भ्रमण और अम्बिकापुर स्थित सैनिक स्कूल के छात्रों से संवाद के अलावा एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम प्रस्तावित था। इसके साथ ही राज्यपाल श्री डेका द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक ली जानी थी।


अन्य पोस्ट