ताजा खबर
नागपुर हिंसा से जुड़े मामलों में 14 और गिरफ़्तार, पुलिस ने क्या बताया?
22-Mar-2025 11:33 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नागपुर हिंसा से जुड़े मामलों में कम से कम 14 और लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गिरफ़्तार किए गए लोगों की संख्या 105 हो गई है.
पुलिस के मुताबिक़, शुक्रवार को 14 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है, जिसमें 10 किशोर भी शामिल हैं.
अधिकारियों ने बताया कि इन मामलों से जुड़े तीन और एफ़आईआर दर्ज किए गए हैं.
नागपुर के महाल इलाके में सोमवार, 17 मार्च की रात दो गुटों के बीच झड़प और पत्थरबाज़ी की घटना हुई थी.
इस घटना में पुलिसकर्मियों समेत कुछ लोग घायल हुए थे. नागपुर में हुई हिंसा के बाद गणेश पेठ पुलिस स्टेशन में सहायक पुलिस निरीक्षक जितेंद्र गाडगे ने इसकी एफ़आईआर दर्ज कराई थी. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे