ताजा खबर

प्रदेश की विशेष अदालतों में नियुक्ति व तबादले
20-Mar-2025 1:49 PM
प्रदेश की विशेष अदालतों में नियुक्ति व तबादले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 20 मार्च। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राज्य में विशेष अदालतों और अतिरिक्त सत्र न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए कुछ न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। ये नियुक्तियां अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत स्थापित विशेष अदालतों के लिए की गई हैं।

स्थानांतरण और नई नियुक्तियां इस प्रकार हैं- प्रवीण कुमार प्रधान वर्तमान में दंतेवाड़ा में द्वितीय जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं, उनको राजनांदगांव में विशेष न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है। 

सुनीता साहू वर्तमान में द्वितीय जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं, उनको जांजगीर में विशेष न्यायाधीश बनाया गया है। 

शोभना कोष्टा वर्तमान में प्रथम जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं, उनको रायगढ़ में विशेष न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। 

आशीष पाठक अभी बलरामपुर-रामानुजगंज में फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट (पॉक्सो) के जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हैं, उन्हें रायपुर में विशेष न्यायाधीश के रूप में पदस्थ किया गया है। 

अतुल कुमार श्रीवास्तव वर्तमान में चतुर्थ जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें सरायपाली में विशेष न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, इन अधिकारियों को संबंधित सत्र न्यायालयों में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के रूप में भी कार्यभार दिया गया है।  छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं।


अन्य पोस्ट