ताजा खबर

बिहार के मुंगेर में होली के दिन हंगामा रोकने गए एएसआई संतोष कुमार की हमले में मौत हो गई है. उनका पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की टीम ने बताया कि उनके सिर पर गंभीर चोट थी.
मुंगेर के सरकारी अस्पताल के डिप्टी सुप्रीटेंडेंट डॉ. रमन कुमार ने बताया, “हमने एएसआई संतोष कुमार का पोस्टमार्टम किया है. हमें स्कल पर पट्टी लगा हुआ ज़ख़्म मिला. पट्टी खोलने पर चार टांके लगे हुए मिले.”
“और एक जगह खुला हुआ था, जिससे ब्रेन का कुछ हिस्सा बाहर निकला हुआ था. शरीर में भी कहीं-कहीं चोटें आई हैं. संभवतः उनकी मौत का कारण सिर पर चोट लगना प्रतीत होता है.”
मुंगेर ज़िले के एसपी सैयद इमरान मसूद के मुताबिक़, एएसआई संतोष कुमार और उनकी टीम होली के दिन हुए एक विवाद को शांत कराने गई थी.
इस दौरान रणवीर कुमार नाम के शख़्स और उनके पूरे परिवार ने एकजुट होकर संतोष कुमार पर हमला कर दिया. घायल होने के बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया था.
हालांकि, हालत गंभीर होने की वजह से संतोष कुमार को पटना के लिए रेफर कर दिया गया था, जहां उनकी मौत हो गई.
एसपी सैयद इमरान मसूद के मुताबिक़, इस मामले में चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. (bbc.com/hindi)