ताजा खबर

भोरमदेव अभयारण्य जल्द बनेगा 5वां टाइगर रिजर्व, एनटीसीए की प्रक्रिया अंतिम चरण में
01-Feb-2025 9:59 AM
भोरमदेव अभयारण्य जल्द बनेगा 5वां टाइगर रिजर्व, एनटीसीए की प्रक्रिया अंतिम चरण में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 फरवरी। छत्तीसगढ़ में भोरमदेव अभयारण्य को टाइगर रिजर्व घोषित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। इस निर्णय के पीछे रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के माध्यम से राज्य सरकार को इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

अग्रवाल ने केंद्रीय वन मंत्री को पत्र लिखकर भोरमदेव अभयारण्य के महत्व को रेखांकित किया था। यह अभयारण्य कान्हा टाइगर रिज़र्व के बफर ज़ोन से सटा हुआ है और बाघों के संरक्षण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। इसी कारण, एनटीसीए ने 28 जुलाई 2014 को इसे टाइगर रिजर्व घोषित करने की सिफारिश की थी, जिसे छत्तीसगढ़ राज्य वन्यजीव बोर्ड ने भी मंजूरी दी थी।

अब एनटीसीए के ताजा निर्देशों के बाद यह प्रक्रिया अपने अंतिम पड़ाव पर है। टाइगर रिजर्व बनने के बाद, भोरमदेव कान्हा-अचनकमार गलियारे का महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाएगा, जिससे बाघों के सुरक्षित आवागमन में सहायता मिलेगी। इसके अलावा, यह क्षेत्र दुर्लभ प्रजातियों, जैसे बारहसिंगा, के संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाएगा।

टाइगर रिज़र्व का दर्जा मिलने से न केवल वन्यजीव संरक्षण को मजबूती मिलेगी, बल्कि इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इसका लाभ स्थानीय समुदाय को आर्थिक रूप से मिलेगा और राज्य की राजस्व वृद्धि में भी योगदान देगा।

छत्तीसगढ़ में वर्तमान में चार टाइगर रिज़र्व हैं- अचानकमार टाइगर रिजर्व – मुंगेली जिले में स्थित, इंद्रावती टाइगर रिजर्व – बीजापुर जिले में स्थित, उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व – गरियाबंद जिले में तथा गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व – सुरजपुर जिले में, उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ।

गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिज़र्व को हाल ही में भारत के 56वें टाइगर रिज़र्व के रूप में अधिसूचित किया गया था। यदि भोरमदेव को भी टाइगर रिजर्व का दर्जा मिलता है तो यह छत्तीसगढ़ का पांचवां टाइगर रिजर्व बन जाएगा, जिससे राज्य के वन्यजीव संरक्षण प्रयासों को और अधिक मजबूती मिलेगी।


अन्य पोस्ट