ताजा खबर

सेल्स और लोन रिकवरी एजेंट पर रखें नियंत्रण, वरना होगी कार्रवाई: एसपी
28-Dec-2024 11:48 AM
सेल्स और लोन रिकवरी एजेंट पर रखें नियंत्रण, वरना होगी कार्रवाई: एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 28 दिसंबर। जिले में माइक्रोफाइनेंस कंपनियों, नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों और बैंकों की गतिविधियों को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने एक समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में सभी वित्तीय संस्थानों के प्रबंधकों को कड़े निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ग्राहकों को धमकाने, जबरन वसूली या अवैध ब्याज वसूलने की शिकायत मिलने पर संबंधित प्रबंधकों पर कार्रवाई होगी। नियमित सुरक्षा ऑडिट, सीसीटीवी और अलार्म सिस्टम का संचालन सुनिश्चित करें।रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था और प्रशिक्षित सुरक्षा गार्ड भी अनिवार्य हों।

ऐसी माइक्रोफाइनेंस और एनबीएफसी कंपनियों की जांच होगी, जो आरबीआई से मान्यता प्राप्त नहीं हैं। सूचना के त्वरित आदान-प्रदान के लिए पुलिस, प्रशासन और वित्तीय संस्थानों के बीच विशेष समूह बनाया जाएगा। सभी वित्तीय गतिविधियां पारदर्शी हों।  साथ ही अवैध वसूली और धोखाधड़ी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसपी भावना गुप्ता ने कहा है कि जिले में वित्तीय गतिविधियों को सुरक्षित और पारदर्शी बनाना प्राथमिकता है। किसी भी अवैध गतिविधि की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई होगी। 15दिनों में सभी संस्थानों से सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट मांगी जाएगी। आरबीआई मान्यता प्राप्त और अनधिकृत कंपनियों की सूची तैयार होगी। इसक अतिरिक्त ग्राहकों के अधिकारों पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। शिकायत के लिए समाधान हेल्पलाइन  पर संपर्क किया जा सकता है।


अन्य पोस्ट