ताजा खबर

नदी के किनारे बाघ मृत मिला
08-Nov-2024 8:15 PM
 नदी के किनारे बाघ मृत मिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरिया / एमसीबी, 8 नवंबर। 
नदी के किनारे बाघ का शव मिला। गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान के कमर्जी पार्क परिक्षेत्र की घटना है। मौत का कारण अज्ञात है। अंबिकापुर व कोरिया के वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर हैं।

समाचार लिखे जाने तक ‘छत्तीसगढ़’ का किसी भी अफसर से  कोई संपर्क  नहीं हो पा रहा है।  घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है।

 


अन्य पोस्ट