ताजा खबर

उपचुनावों के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी, वायनाड में प्रियंका के सामने किसे उतारा?
20-Oct-2024 9:07 AM
उपचुनावों के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी, वायनाड में प्रियंका के सामने किसे उतारा?

भारतीय जनता पार्टी ने कई राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनावों और लोकसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.

बीजेपी ने असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश और राजस्थान में होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.

केरल की वायनाड सीट पर होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए भी बीजेपी ने उम्मीदवार का नाम जारी कर दिया है. बीजेपी ने वायनाड सीट से नाव्या हरिदास को अपना प्रत्याशी बनाया है.

वहीं कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी वायनाड सीट पर उतर रही हैं. राजनीति के मैदान में पहली बार वो बतौर प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेंगी.

केरल की वायनाड सीट से कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी लेकिन बाद में उन्होंने रायबरेली सीट से सांसद बने रहने का फै़सला लिया और वायनाड सीट को खाली कर दिया.

इससे पहले शनिवार को ही बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए 66 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी.

बीजेपी ने प्रदेश प्रभारी और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी को बीजेपी ने धनवार सीट से प्रत्याशी बनाया है जबकि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को सरायकेला (अजजा) सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट