ताजा खबर

रक्सा गांव में जमीन धंसने से लापता व्यक्ति का शव बरामद, बह कर दूसरे गांव के बांध तक जा पंहुचा था
05-Jul-2025 11:29 AM
रक्सा गांव में जमीन धंसने से लापता व्यक्ति का शव बरामद, बह कर दूसरे गांव के बांध तक जा पंहुचा था

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डैम के पास 3 जुलाई को कुछ लोग मछली पकड़ रहे थे,जिन्हें शोभाराम देखने लगे, इसी बीच अचानक जमीन धंसने का आभास हुआ, जिस पर लोगों ने शोभाराम को चेतावनी भी दी, लेकिन इससे पहले कि शोभाराम कुछ समझ पाते, वहां की जमीन अचानक लगभग 14-15 फीट नीचे की ओर धंस गई। अचानक हुए इस घटना से शोभाराम भी जमीन के साथ ही नीचे चले गए 

महासमुंद, 5 जुलाई। सरायपाली विकासखंड के रक्सा गांव में स्थित स्टॉप डेम के पास से 3 जुलाई को बह गये युवक की लाश पड़ोस गांव के ही एक दूसरे बांध मे मिलने की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि बह कर दूसरे गांव के बांध तक जा पंहुचा था। बीते 3 जुलाई को स्टॉप डैम के पास शोभाराम पांडेय 40 साल खड़ा था, तभी अचानक मिट्टी धंसने से वह गायब हो गया। पास खड़े मछुआरों ने इस घटना की सूचना गांव वालों को दी थी। महासमुंद जिला प्रशासन और भिलाई से आई एनएफआरडी की 33 सदस्यीय टीम लापता को ढूंढने में लगी थी। लगातार दो दिनों के प्रयास के बाद भी आज सुबह तक उक्त टीम को सफलता नहीं मिली और आज सुबह उसके शव को बोइरमाल के बांध में तैरता देखा गया। कहा जा रहा है कि नाले के पानी के तेज बहाव के साथ बहकर उसका शव लगभग 2 किलोमिटर दूर बोइरमाल में पहुंचा।   गौरतलब है कि महासमुंद जिले के सरायपाली क्षेत्र स्थित रक्सा गांव में एक युवक 3 जुलाई से लापता था। बीते 3 जुलाई को गांव के मैदान में बने स्टॉप डैम के पास शोभाराम पांडेय 40 साल खड़ा था। तभी अचानक मिट्टी धंसने से वह गायब हो या। पास खड़े मछुआरों ने इस घटना की सूचना गांव वालों को दी थी। कोटवार के माध्यम से सरायपाली पुलिस को जानकारी मिली तो स्थानीय पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश की। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।घटना के 48 घंटे बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है। बचाव दल ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर भी डैम में उतरा था। भिलाई से बुलाई गई एनएफआरडी की 33 सदस्यीय टीम कल आज सुबह तक रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी रही। स्टॉप डैम में मोटर पंप लगाकर पानी निकाला गया। बारिश के कारण बचाव कार्य में कठिनाई आई। 

घटना की जानकारी मिलते ही कल 4 जुलाई को क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद स्थिति का जायजा लेने के लिए घटना स्थल पर पहुंची थीं। उन्होंने प्रशासनिक अमले को आवश्यक निर्देश दिये और व्यक्ति के परिजनों का भी ढांढस बंधाया था। ग्रामीणों के मुताबिक बीते 2 जुलाई की रात से 3 जुलाई की देर सुबह तक पूरे अंचल में काफ ी बारिश हुई थी। कल चार तारीख की सुबह बारिश नहीं हुई लेकिन आज पांच जुलाई की सुबह भी बारिश हुई है। अत: 3 जुलाई को बांध क्षेत्र में सभी ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। यहां तक क्षेत्र के नालों में भी पानी का बहाव शुरू हो गया था। इसी बीच ग्राम रक्शा के 40 वर्षीय व्यक्ति शोभाराम पांडे अपने खेतों का जायजा लेने के लिए सुबह निकले हुए थे। वे अपने खेत से कुछ दूरी पर स्थित स्टॉप डैम के पास पहुंचे।   (प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डैम के पास कुछ लोग मछली पकड़ रहे थे,जिन्हें शोभाराम देखने लगे। इसी बीच अचानक जमीन धंसने का आभास हुआ। जिसप र लोगों ने शोभाराम को चेतावनी भी दी, लेकन इससे पहले कि शोभाराम कुछ समझ पाते, वहां की जमीन अचानक लगभग 14-15 फीट नीचे की ओर धंस गई। अचानक हुए इस घटना से शोभाराम भी जमीन के साथ ही नीचे चले गए। आसपास के लोग उन्हें देखने के लिए आये। लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चला। उन्हें किसी ने पानी के साथ भी बहते हुए नहीं देखा। आखिरकार अचानक वे कहां लापता हो गए, इसकी किसी को भी भनक नहीं लग पाई। लोग तरह.-तरह की चर्चा करने लगे। किसी ने जमीन में ही उनके दब जाने की बात कही, तो किसी ने तेज बहाव में उनके बह जाने की बात कही। आनन-फ ानन में इसकी खबर आग की तरह फैल गई और उस स्थान पर कई लोग दौड़ पड़े। प्रशासन को भी इसकी खबर दी गई। प्रशासन,पुलिस के साथ-साथ रेस्क्यू टीम ने शोभाराम की तलाश शुरू की लेकिन उसका शव आज पास के ही एक गांव स्थित बांध में तैरते हुए मिला है। )


अन्य पोस्ट