ताजा खबर

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मणिपुर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.
मणिपुर में शुरू हुई हिंसा पूरी तरह शांत नहीं हो पाई है और राज्य से रह-रहकर हिंसा की ख़बरें आती हैं.
इसी साल फरवरी महीने में बीजेपी के एन बीरेन सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था, जिसके बाद से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है.
खड़गे ने शुक्रवार को तेलंगाना में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "इस दुनिया में वह (पीएम मोदी) 42 राष्ट्रों में गए हैं, लेकिन उन्होंने मणिपुर का दौरा नहीं किया, जहां लोग मर रहे हैं."
उन्होंने कहा, "मुझे हैरानी होती है कि मोदी जी मणिपुर के बारे में चुप क्यों बैठे हैं. मणिपुर एक ऐसा मुल्क है, जो हमारे देश के महत्वपूर्ण हिस्से में है."
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "वहां हम भी गए, राहुल गांधी जी भी गए, लेकिन मोदी उधर झांक के भी नहीं देखें. क्या वो हमारे नागरिक नहीं हैं? क्या वे लोग हमारे नहीं हैं?"
उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "ये हर देश में जाकर वहां के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को गले लगाते फिरते हैं, पहले अपने लोगों से मिलो और उनके दुख दर्द को सुनो." (bbc.com/hindi)