ताजा खबर

टी.वर्मा राजस्व मंडल अध्यक्ष-सचिव दोनों, एक्का को इंतजार करना होगा
08-Oct-2024 7:24 PM
टी.वर्मा राजस्व मंडल अध्यक्ष-सचिव दोनों, एक्का को इंतजार करना होगा

आठ आईएएस‌अफसरों के प्रभार बदले,अंबलगन सचिव खाद्य, शर्मा एमडी मार्कफेड

रायपुर, 8 अक्टूबर। राज्य शासन ने आठ आईएएस‌अफसरों के प्रभार बदले हैं। यह बदलाव अगले माह होने वाले धान खरीदी को देखते हुए किया गया है। इसके बाद भी एन एन एक्का छूट गए हैं। उन्हें पिछले माह बिलासपुर कमिश्नर नियुक्त करने के बाद अगले ही दिन वापस मंत्रालय पदस्थ कर दिया गया था। तब से वे बिना विभाग के हैं। हालांकि उनकी ही तरह विनीत नंदनवार को भी कुछ इंतजार के बाद संचालक भू अभिलेख पदस्थ किया गया है ।

सीएम साय और सीएस जैन ने दिल्ली सेआज यह तबादले किए गए हैं। साप्रवि के आदेश अनुसार पी अंबलगन जीएडी से मुक्त कर सचिव खाद्य को रूप में एसीएस रिचा शर्मा को हेल्पिंग हैंड दिया गया है। अविनाश चंपावत को जीएडी दिया गया है । इसी तरह से रमेश शर्मा एमडी मार्कफेड होंगे।


अन्य पोस्ट