ताजा खबर
महादेव सट्टा : पैनल आपरेटर तीन युवकों को गोपालगंज (बिहार) से गिरफ्तार
11-Jul-2024 7:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायुपर, 11 जुलाई। महादेव सट्टा एप का पैनल लेकर सट्टा आपरेट कर रहे तीन युवकों को गोपालगंज (बिहार) से गिरफ्तार किया ।
ये तीनों पटना बैठकर महादेव 45 एवं लोटस 365 आई.डी. पैनल में आई.डी. से सट्टा खिला रहे थे। अब तक कुल 20 सटोरिये गिरफ्तार किए जा चुके हैं ।
इन तीनों से 17 मोबाईल फोन, आधा दर्जन लैपटॉप एवं 01 राउटर कुल कीमत लगभग 5 लाख रूपये जप्त किए गए। गंज पुलिस ने धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7, 420, 120बी भादवि. एवं भारतीय तार अधिनियम की धारा 25सी एवं आई.टी. एक्ट की धारा 66सी का अपराध दर्ज किया है।पुलिस ने वर्ष 2024 के महादेव सट्टा एप के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों में अब तक 7 बैंकों में 245 खातों को होल्ड कराया गया।उसमें कुल राशि 1,47,09,977/- फ्रीज कराया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
01. राज चौहान पिता मुन्ना चौहान उम्र 19 साल निवासी ग्राम जैसोली शा. स्कूल पास थाना कटेया जिला गोपालगंज बिहार।
02. बबलू चौहान पिता अनिरूद्ध चौहान उम्र 19 साल निवासी ग्राम इन्दरवा काली माता मंदिर के पास थाना कटेया जिला गोपालगंज बिहार।
03. रंजन चौहान पिता शंभू .चौहान उम्र 23 साल निवासी ग्राम कटेया कन्या उच्च विद्यालय थाना कटेया जिला गोपालगंज बिहार।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे